उत्तर पुस्तिका को पुनः जांच हेतु प्रार्थना पत्र

 उत्तर पुस्तिका को पुनः जांचने हेतु प्रार्थना पत्र

नमस्कार दोस्तो आज के इस लेख आज हम उत्तर पुस्तिका को पुनः चेक करने के के प्रार्थना पत्र लिखने सीखेंगे।
अक्सर देखा जाता है अध्यापक कॉपी चेक करते समय जल्दी बाजी ने कही न कही सही से मूल्याकन नही करते है या किसी कारण वश नंबर जोड़ने में गलत हो जाती है।



तो आज हम इस लेख में सही और शुद्ध शब्दो में प्रार्थना पत्र लिखने सिखाएंगे।



इन्हे भी पढ़े


चरित्र प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र


https://umang2023.blogspot.com/2023/05/Character%20certificate%20.html




सेवा में,
      श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
       राजकीय इंटर कॉलेज सोनभद्र
       उत्तर प्रदेश
विषय– उत्तर पुस्तिका को पुनः जांच हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय
  सविनय निवेदन है की प्रार्थी आपके विद्यालय कक्षा 9C का छात्र है। प्रार्थी को वार्षिक परीक्षा में अंग्रेजी विषय में 48/100 अंक प्रदान किए गए है। विषय अध्यापक द्वारा दिए गए अंक से प्रार्थी संतुष्ट नहीं है।
मुझे आशंका है कि कहीं अंको के योग में गलती तो नहीं हुई है अथवा किसी प्रश्न का उत्तर अनदेखा रह गया हो अथवा संगलन अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका अलग हो गई हो।

अतः आपसे सदर निवेदन है की प्रार्थी की उत्तर पुस्तिका पुनः जांच कराने की आदेश देने की कृप्या करे। मुझे विश्वास है की मेरी आशंका निराधार सिद्ध होगी।
 धन्यवाद 
भवदीय
प्रार्थी
उमेश कुमार
कक्षा–9C
दिनांक 02/04/20XX 










टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चरित्र प्रमाण पत्र लेने हेतु प्रार्थना पत्र

मिर्जापुर का जन्म