शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र
नमस्कार मित्रो
आज हम शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र लिखना सीखेंगे।
अक्सर परीक्षाओं में प्रधानाचार्य को शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र लिखने हेतु देखने को मिलता है या किस अध्यापक द्वारा लिखने को बोला जाता है और हम नही लिख पाने पर खुद को शर्मिंदा महसूस करते है।
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य
विद्यालय–राजकीय इंटर कालेज चपकी (अपने विद्यालय का नाम लिखे।)
विषय–शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय
सविनय निवेदन है की प्रार्थी आपके विद्यालय कक्षा–10A का छात्र है। प्रार्थी आपके विद्यालय में पिछले कई वर्षो से प्रथम श्रेणी से कक्षाओं में उत्तीर्ण होते आ रहा है। प्रार्थी के पिता की दैनिय स्थिति होने के कारण विद्यालय के शुल्क जमा करने में असमर्थ है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है की प्रार्थी का शुल्क माफ करने की कृप्या करें। प्रार्थी विश्वास दिलाता है की इस बार भी पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई करूंगा और प्रथम श्रेणी से बोर्ड एग्जाम में उत्तीर्ण होऊंगा।
प्रार्थी
रमेश कुमार
कक्षा–10A
रोल न.35
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें