अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

 सेवा में 

श्रीमान प्रधानाचार्य

राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी

विषय– अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

  सविनय निवेदन है की मेरी बड़ी बहन का शुभ विवाह 24 मई 20XX को संपन्न होगा। इस पारिवारिक आयोजन में सभी सगे–संबंधी भी दूर–दूर से घर पर आ रहे है।वैवाहिक कार्यक्रमों में पूरी व्यवस्था को संभालने में अपने माता–पिता के साथ सहयोग करना मेरा कर्तव्य है। घर पर आए मेहमानों तथा रीति–रिवाजो से संबंधी अनेक कार्य है, इसलिए व्यवस्था आदि देखभाल के लिए मेरा घर पर उपस्थित रहना अति आवश्यक है।

अतः मेरी आपसे निवेदन है की मुझे चार दिन की अवकाश देने की कृप्या करे।

धन्यवाद

भवदीय

आपका आज्ञाकारी शिष्य

उमेश

कक्षा –9A


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

School

Wirte a letter to the District Magistrate to ban the use loudspeakers during the board Examination.