छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें
नमस्कार दोस्तो आज आपको छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखने सिखाएंगे अक्सर हमे कोई न कोई काम पड़ जाने के कारण हम हम अपने विद्यालय नही जा पाते है जिस कारण से हमे प्रार्थना पत्र लिखकर देना होता है।
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य
विद्यालय – राजकीय इंटर कॉलेज सोनभद्र (अपने विद्यालय का नाम लिखे।)
विषय – अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय
सविनय निवेदन है की प्रार्थी आपके विद्यालय कक्षा–9A का छात्र है। प्रार्थी को आवश्यक कार्य से बाहर जाना पड़ रहा है जिस कारण से विद्यालय उपस्थित होने में असमर्थ है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है की आज दिनांक __/__/2023
से दिनांक__/__/2023 तक छुट्टी देने की कृप्या करे। प्रार्थी आपका आभारी रहेगा।
प्रार्थी
उमंग
अभिवावक हस्ताक्षर कक्षा–9A
रोल न. 50
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें